जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक सह झारखंड सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतिनिधि अंसार खान अपने दोस्त डॉक्टर जुबेदुर रहमान उर्फ बब्बन मियां भारत सरकार दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य उत्तर प्रदेश बुलंदशहर बारा बस्ती चंदियाना में बब्बन मियां की कोठी पर जाकर फूलों का गुलदस्ता देखकर स्वागत किया।
अंसार खान ने कहा मैं कांग्रेस में हूं और वह केंद्र में कई पदों पर हैं लेकिन हमारी दोस्ती के बीच कभी पार्टियों को लेकर कभी मतभेद नहीं होते। कोठी पर बारा बस्ती।बुगरासी के समाजसेवी मोहम्मद विकार खान मौजूद थे और कई घंटे तक आपस में राजनीति को लेकर चर्चा किए। डॉक्टर जुबेदुर रहमान को सोशल वर्क के लिए कई उपलब्धियां हासिल हुई है।
जैसे सिंगापुर में सिंगापुर में सोशल वर्क के लिए लिगेसी इंटरनेशनल अवार्ड, महात्मा गांधी इंटरनेशनल पीस अवॉर्ड से सम्मानित, डॉक्टर बी• आर•अंबेडकर अंबेडकर इंटरनेशनल पीस अवार्ड से सम्मानित, कॉमनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी किंगडम ऑफ टोंगा से सोशल वर्क डायरेक्टर की मानद (Ph•D) से सम्मानित, होटल शांगरी-ला इरोज में सोशल वर्क के लिए भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित, वतन समाचार द्वारा “वतन के रतन” पुरस्कार प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में सम्मानित, उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय दिशा समिति, जेड आर यूसीसी के सदस्य रेल मंत्रालय भारत सरकार, दूरसंचार सलाहकार समिति संचार मंत्रालय भारत सरकार आदि जगहों से अवार्ड से सम्मानित किया गया है दूसरी और अपने ही वतन में मधुसूदन के नाम से 120 गायों को पाला गया है उनका दूध गरीब लोगों की शादियों में बांटा जाता है उन गायों की अच्छी तरह से देखभाल किया जाता है। बब्बन मियां कि पूरे क्षेत्र में गंगा तहजीब की मिसाल दी जाती है।