नई दिल्ली: केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन रही है। 2014 और 2019 में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत आया था लेकिन 2024 के चुनाव 240 सीट ही ला सकी है। इस बार एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है। इस सरकार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की भूमिका बहुत अहम हो गई है।
नीतीश कुमाार बुधवार दोपहर एक बजे दिल्ली पहुंचे, उनके साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान भी थे। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी बुधवार को दिल्ली पहुंचे । जेडीयू और टीडीपी बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंपें और सरकार बनाने का दावा पेश किये। इस चुनाव में जेडीयू के 12 और टीडीपी के 16 सांसद चुनकर आये है। चिराग पासवान की पार्टी से पांच सांसद चुने गए है।