जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राखा मोड़ मे रहने वाले सर्प मित्र गौरव साह ने विभिन्न स्थानों से पकड़े गए 5 खतरनाक सांपों को खुले जंगल में छोड़ा. सर्प मित्र गौरव साह ने इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में रेस्क्यू के दौरान इन सांपों को पकड़ा था. सर्व मित्र गौरव साह ने बताया कि वह निशुल्क आधार पर विभिन्न स्थानों से सांप पकड़ते हैं. इस दौरान इन सांपों को रेस्क्यू करने के बाद अलग-अलग डिब्बों में बंद कर दिया जाता है. कहाँ कि इनमे से स्पेक्टीकल कोबरा (2), रुसेल वाईपर (1), कैट स्नेक (1), अलविन कैट स्नेक (1) अब इन रेस्क्यू किए गए सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है।
सांप छोड़ते समय वन विभाग के अधिकारी रहे मौजूद जादूगोड़ा थाना क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके में सर्प मित्र गौरव साह द्वारा बीते कुछ दिनों में 34 सांप पकड़े गए थे और इन सांपों को अलग-अलग डिब्बों बंद कर दिया गया था. इन सांपों को वन विभाग की टीम की मौजूदगी में जंगल में छोड़ दिया गया, जिससे जंगल के यह प्राणी जंगल में ही अपना जीवन बता सकें।
प्रतिदिन पकड़ते हैं एक दर्जन से ज्यादा सांप….
सर्प मित्र गौरव साह ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन विभिन्न स्थानों से सांप निकलने की सूचना मिलती हैं. इस मौसम में वह रेस्क्यू के दौरान प्रतिदिन 10 से 12 सांप पकड़ रहे हैं. गौरव साह ने बताया कि बीते कुछ दिनों में ही 34 खतरनाक सांपों को विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया था. अब इन सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है. गौरव साह निशुल्क आधार की सेवा करते हैं और लोगों की मदद करते हैं।
Advertisements