भिवाडी/ मुकेश शर्मा : टपूकड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की नन्ही बुलबुल टोली ने स्वच्छता का संदेश दिया, बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटकों एवं चित्रों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को बताते हुए अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी आदतें अपनाने को कहा, एवं छात्राओं ने विभिन्न कहानी कविता एवं नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को स्वच्छता के बारे में संदेश देने की कोशिश की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती नीलम यादव सहित समस्त स्टाफ एवं बुलबुल टोली की छात्राएं उपस्थित रहे।
Advertisements