जमशेदपुर : चाईबासा स्थित आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं सांस्कृतिक भवन हरिगुटू में दो-दिवसीय आदिवासी युवा महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा राष्ट्रीय कमिटि का पुर्नगठन किया गया. नये समिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष – इपिल सामड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – सुरा बिरूली, राष्ट्रीय महासचिव-गब्बरसिंह हेम्ब्रम, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष – सुरेन्द्र पुरती को सर्वसम्मति से अगले तीन साल के लिए चुना गया।
आदिवासी “हो” समाज महासभा की नियमावली के तहत चार पदों के निर्वाचन के.चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया था. मुख्य चुनाव पदाधिकारी देवेन्द्रनाथ चांपिया, पीठासीन पदाधिकारी सोमा कोड़ा, चुनाव अधिकारी देवेन्द्र सिंकू, पर्यवेक्षक छोटेलाल तामसोय, बामिया बारी ने सर्वसम्मति से चयनित उम्मीदवारों को नामांकन प्रपत्र अपने प्रस्तावकों और समर्थकों के साथ भरवाया प्रतिनिधि सभा में उपस्थित लोगों के सामने घोषणा कर दिया गया. उसके बाद प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाया गया।
दो दिवसीय महोत्सव में सतीश सामड और सोमा जेराई के द्वारा महासभा देशाऊली परिसर में बोंगा-कर सम्पन्न किया गया. इस महोत्सव में हो समाज की भाषा-संस्कृति,परंपरा,रीति-रिवाज,धर्म एवं प्राचीन संस्कृति का खेल-कूद प्रतियोगिता भी रखा गया. समारोह को सफल बनाने में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के सभी पदाधिकारियों ने योगदान दिया।
इस अवसर पर डॉ रीना गोडसोरा, डॉ मनोज कोड़ा, टीएसएएफ अधिकारी, शिव शंकर कांडेयांग, महिला महासभा अध्यक्ष अंजु सामड, युवा महासभा पूर्व अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा, रमेश जेराई सहित महासभा, युवा महासभा, सेवानिवृत संगठन एवं अन्य सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।