JAMSHEDPUR : जमशेदपुर (टाटानगर) को जल्द दो नई वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। इसको लेकर रेलवे विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। दो नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से वाराणसी और टाटानगर से बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के बीच चलाई जाएगी। इन दोनो ट्रेनों का परिचालन अप्रैल से शुरू हो सकता है। इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश के शहरों और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए टाटानगर से यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। यात्रियों की संख्या और उनकी सुविधाओं को देखते हुए दो वंदे भारत की शुरुआत की जा रही है।
Advertisements