Loktantra savera news : महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम के इस बिल में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षण की मांग की गई है. महिला आरक्षण बिल पास होने पर महिलाएं देशभर में खुशी जता रही हैं. एक दूसरे को बधाई दे रही है. वहीं बोनागढ़ की भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष गीता जयसवाल ने खुशी जाहिर करते हुए इस बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अमित शाह, राजनाथ सिंह का आभार जताया है. इस दौरान श्री जयसवाल ने कहा की देश मोदी जी के कार्यकाल में एक नई ऊंचाई और एक नया इतिहास लिख रहा है. और इस ऊंचाई को देखकर विरोधियों का हक्का बक्का बंद हो गया है।
Advertisements