जमशेदपुर : डीसी ऑफिस में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. डीसी ऑफिस में जमशेदपुर के यूपीएससी परीक्षा में सफल होने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया. कदमा के हर्षित वर्मा और मैंगो की स्वाति शर्मा को सम्मानित किया गया. उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया.जैक बोर्ड में मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाले साकची के विवेकानंद हाई स्कूल के छात्र प्रोबिन कुमार मुर्मू, बहरागोड़ा के पूरनापानी आदिवासी हाई स्कूल के छात्र अनूप टुडू, एलबीएस हाई स्कूल जयपुर की छात्रा पूजा सेन, पूरनापानी आदिवासी हाई स्कूल के छात्र हिमांगशु महतो, पोटका के हेंसड़ा के अपग्रेडेड हाई स्कूल के छात्र कुलदीप शर्मा, बीपीएम बर्मा माइंस के छात्र अभिषेक कुमार, पोटका के हेंसड़ा के अपग्रेडेड हाई स्कूल के छात्र संजय महाकुड़, एडीएल सोसायटी हाई स्कूल साकची के छात्र राकेश बसु भूमिज, गोलमुरी के सेंट जोसेफ हाई स्कूल की छात्रा रिया राय और डीबीएमएस गर्ल्स हाई स्कूल जमशेदपुर की छात्रा श्रेया कुमारी आदि को सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisements