घाटशिला : घाटशिला भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉक्टर सुनीता देबदूत सोरेन ने हेंदलजुङी पंचायत के काकङीशोल गांव में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मिलकर गांव की समस्या को जाना, ग्रामीणों ने गांव के साथ-साथ चिकित्सा संबंधी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
मौके पर डॉक्टर सुनीता ने भी ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए अपनी ओर से पहल करने की आश्वासन दी। और कहा कि महागठबंधन की सरकार अपनी खिसकती जमीन से हतोत्सहित हो गई है. महिला सम्मान योजना के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा. सत्ता में आने से पूर्व झामुमो एवम कांग्रेस ने प्रति महिलाओं को दो हजार रुपए चूल्हा खर्चा देने का वादा किया था उस वादे का क्या हुआ? साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण योजनाओं के बारे में बताई, उन योजनाओं से जुड़ कर लाभ लेने के लिए कही।
प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण पर बल दिए हुए हैं, आप सभी महिला बहनों से निवेदन है कि महिला सशक्तिकरण योजनाओं का लाभ ले, महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण देश के विकास को गति देता है। और आप सभी को कहीं भी शिक्षा एवं स्वास्थ्य में किसी तरह की परेशानी हो तो आप हमसे तुरंत संपर्क करें मैं अपनी स्तर से जितना हो पाएगा उतनी सहायता करूगीं।
मौके पर मौजूद रहे- रंगाचरण महतो, गीता रानी महतो , निरंजन पत्रा,अंजना रानी महतो, गायत्री महतो, गौढोली महतो, आलोमनि महतो, सानु महतो एवं ईत्यादि।