जमशेदपुर : लालडीह धर्म बहाल श्यामा काली मंदिर परिसर में स्थित घाटेश्वर बाबा शिवालय पर रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ. जिसमें पंडित देवाशीष आचार्य एवं मारादोना गोस्वामी जी द्वारा पूजा अर्चना हुई. रूद्र पाठ के मंत्रोच्चार के साथ जजमान अभिषेक आचार्य के साथ अन्य ने भगवान शिव का ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारों के साथ अभिषेक किया. रुद्राभिषेक में आए सभी भक्तों ने बढ़ – चढ़कर बाबा भोला नाथ का रुद्राभिषेक किया. मौके पर भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देबदूत सोरेन ने शिवालय पहुंचकर रुद्राभिषेक किया एवं भोले बाबा से प्रार्थना कर क्षेत्र का विकास एवं सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। इस कार्यक्रम में स्थानीय माताएं एवं बहने हिस्सा लिए जिसमें मुख्य रूप से पूर्णिमा सिंह, पूर्णिमा सीट, श्रावणी म्हारी लतिका पाणी, रीना साहू, सुमन, सुधा सिंह, नीमा रजक, यशोदा दास आदि शामिल हुए।
