घाटशिला : भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉक्टर सुनीता देबदूत सोरेन के नेतृत्व में जन जागरण यात्रा एवं रात्रि प्रवास कार्यक्रम चल रहा है, कल कार्यक्रम का शुभारंभ मुसाबनी प्रखंड के बाङेदा गाँव से हुआ, उसके बाद चुआशोल (पारूलिया) पहुंचे, फिर कागदोहा (धोबनी )पहुंचे, उसके बाद जोतीनडीह, यहां पर दोपहर का भोजन करने के बाद, कुदगाड़िया (पारूलिया) पहुंचे, उसके बाद कंसारी बस्ती (कुईलीसुता), फिर भंडारबोरो के बाद संथाल पाड़ा, फिर लोचोनडीह (पारुलिया ) पहुंच कर वहां रात्रि प्रवास हुआ। सभी जगह डॉक्टर सुनीता सोरेन के द्वारा मांझी बाबा एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत नुक्कड़ सभा कर उनकी समस्याओं को जाना गया. सभी गांव में नुक्कड़ सभा कर ग्रामीणों की समस्या को जाना गया गांव में जैसे मुख्य समस्या पानी, बिजली, सड़क, पुलिया, मोबाइल नेटवर्क, गांव में सरकारी स्कूलों की कमी या है भी तो वह प्राथमिक विद्यालय ही हैं, स्वास्थ्य केंद्र खुला हुआ है पर संचालित नहीं होता है जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या होती हैं. वो सभी समस्याओं का समाधान के लिए डॉ सुनीता के द्वारा पहल किया जा रहा है।
मौके पर डॉक्टर सुनीता देबदूत सोरेन ने संबंधित करते हुए कहा कि जन जागरण यात्रा एवं रात्रि प्रवास कार्यक्रम का मकसद यह है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी समस्याओं को जानना और उनके समाधान के लिए संघर्ष करना पूरे घाटशिला विधानसभा वासी मेरे परिवार का हिस्सा है, बीते 8, 9 सालों से मैं खुद उनके दुख- सुख में सदैव तत्पर रहती हूं, अब तक मैं आपके गांव जा रही थी, अब मैं आपके घर आ रही हूं आपके साथ बैठकर, आपके साथ खाना खाकर आपकी समस्याओं को जानने और उसके समाधान के लिए संघर्ष करने।
मौके पर मौजूद रहे- सांसद प्रतिनिधि जयंत घोष, संतोष गुप्ता, नीमा रजक, संतोष मुर्मू, कृष्णा हेंब्रम, कुसुम भागीर, दिनेश डोंडा, फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुखिया राहुल बाकिरा, मुंडा दामुबारी, मानिकी मुंडा, सुब्रतो दास, अमर सिंह जॉन्को, गालु सोहराई, प्रधान गितरई बास्के, प्रधान तांगु बिरूआ, प्रधान हरिपदो हंसदा, अजय कुमार टुडू, प्रधान बिठूनाथ मुर्मू, सीमा मुर्मू, श्यामल जी, प्रधान दिकू माझी, बबलू कंसारी, भारती हांसदा मोंटू किस्कु आदी।