घाटशिला : घाटशिला स्थित लालहडी एवं दहीघोड़ा में भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल हुई यहां घाटशिला मंडल अंतर्गत धर्म बहाल पंचायत लालहडी बूथ 60 एवं दहीघोड़ा पंचायत के 55,और 56 बुथ को भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है इस दौरान हर बूथ पर 60 मतदाताओं के बीच एक पन्ना प्रमुख बुथ अध्यक्ष समेत बुथ से जुड़ी तमाम कॉमेटी वह सदस्य का गठन किया जा रहा है 15 तारीख के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन जमशेदपुर में हो रहा है इसलिए सभी बुथ से कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे ,डॉक्टर सुनीता ने कहा कि पूरे झारखंड में 8 एवं 9 सितंबर को भाजपा द्वारा बूथ सशक्तिकरण का कार्य हो रहा है।
उन्होंने विशेष तौर पर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों की सेवा करते हुए उनसे मेलजोल बढ़ाने और इसके माध्यम से पार्टी को मजबूती देने का संदेश दिया है। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ (Mera Booth Sabse Mazboot) कार्यक्रम के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाने के लिए लोगों के दिलों में अपनी अच्छी छवि और जगह बनाने का सिलसिला तेज करना होगा। भाजपा हर चुनाव से पहले इस तरह बूथों को मजबूत करने का कार्यक्रम करती है। माना जा रहा है कि जिस तरह विपक्षी दलों ने एकजुट होकर भाजपा के डबल इंजन सरकार को रोकने की योजना बनाई है, गलत बयान बाजी कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की जो सिलसिला विपक्ष ने चलाई है वह अब धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा यही कारण है कि ऐसे माहौल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ जैसे कार्यक्रमों का महत्व बढ़ गया है। मौके पर मंडल के महामंत्री सुखेंन दास भूत अध्यक्ष गोपाल कोयरी, नीमा रजक, लखी कांत बारी ,सपन कुमार सिंहदेव, गणेशजी भास्कर सीट, संधा रानी, बिकास महिंती, प्रदीप बेरा के साथ अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।