घाटशिला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश सह मंत्री सह छात्र नेता बापन घोष ने घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य से घाटशिला कॉलेज के नाम बिभूति भूषण के नाम करने की मांग पत्र सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताए कि बिभूति भूषण बंधोपाध्याय जी का कर्म भूमि घाटशिला रहा है उनके कई सारे उपन्यास में घाटशिला और आस पास के क्षेत्र के वर्णन पाए जाते उनके साहित्य के कारण पूरे विश्व में आज घाटशिला सुपरिचित है। क्योंकि बिभूतिभूषण बंद्योपाध्याय की महत्त यूनेस्को ने भी स्वीकारी है। वे विदेशी भाषाओं में सर्वाधिक अनुदित होने वाले साहित्यकारों में शुमार हैं, भारतीय साहित्य के एक प्रमुख नाम है बिभूति भूषण बंदोपाध्याय जिनके नाम पर यदि कॉलेज के नाम हो तो कॉलेज का गौरव बढेगा और एक महान साहित्यकार को उचित सम्मान देना होगा।
छात्र नेता बापन घोष ने कहा विद्यार्थी परिषद इस विषय पर कई बार मांग पत्र दिये हैं विभूतिभूषण बंदोपाध्याय जी के कर्मभूमि घाटशिला रहा है उनके कई सारे उपन्यास घाटशिला मैं लिखे गए हैं ,उनके उपन्यास आरण्यक में पूरे पूर्वी सिंहभूम जिला के जंगल पहाड़ नदियों की वर्णन देखने को मिलता है। घाटशिला कॉलेज के नाम यदि उनके नाम पर किया जाता है तो उनको हमारे ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी, उन्होंने शिक्षा जगत में काफी सारे साहित्य और उपन्यासों से अपनी योगदान दिए हैं. हमलोग आगामी दिन कॉलेज और घाटशिला के सभी जनमानस के में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे फिर इस विषय को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देंगे।