घाटशिला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम जो संचालित होती है, जिसमें पीएम मोदी देश की जनता के साथ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं, भाजपा नेत्री सह समाज सेवी डॉक्टर सुनीता देबदूत सोरेन के नेतृत्व में घाटशिला प्रखंड के प्रेम नगर में बूथ नंबर 86 में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ 112 वीं मन की बात को सुना गया।
मौके पर डॉ सुनीता ने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है. प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कभी राजनीति पर बात नहीं की, उन्होंने हमेशा राष्ट्र की बात की समाज की बात की ‘मन की बात’ कार्यक्रम से हमें एक दिशा मिलती है।
मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे नीमा रजक, एस.टी मोर्चा के मंडल महामंत्री अजय सिंह, राकेश कुमार सिंह, टिंकू नमाता, आद्री रवानी, मातंगिनी नमाता, ममता नमाता, पुटकी मांझी, दीपक नमाता, कार्तिक रवानी, सोनू पातर, कमला कर्मकार पार्वती मुर्मू शिफाली नमाता, टिंकु नमाता आदि।
Advertisements