नई दिल्ली : इम्फाल एयरपोर्ट पर 19 नवंबर 2023 यानी रविवार को दिखे UFO का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को ध्यान से देखने पर वह चीन के जासूसी वाले गुब्बारे (Spy Balloon) जैसा दिख रहा है. अब सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या चीन गुब्बारों के जरिए भारत की जासूसी तो नहीं कर रहा है?
चीन का ऐसा ही गुब्बारा इस साल अमेरिका ने मार गिराया था. जैसे ही इम्फाल एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने इस अनजान उड़ने वाली वस्तु को देखा. उन्होंने इसकी सूचना एयरपोर्ट के निदेशक को दी. निदेशक ने इसकी जानकारी वायुसेना को दी. इस रिपोर्ट के बाद तत्काल भारतीय वायुसेना ने अपने दो राफेल फाइटर जेट्स उस UFO की खोज में भेज दिए।
भारतीय वायुसेना ने तत्काल हाशीमारा एयरफोर्स बेस से एक राफेल फाइटर जेट को उस तरफ उड़ाया गया, जहां UFO दिखा था. लेकिन राफेल के राडार पर कोई अनजान विमान या यान नहीं दिखा. न ही पायलट ने आसमान में कोई ऐसी चीज देखी. जैसे ही पहला फाइटर जेट वापस लौटा।
Advertisements