श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार (17 अप्रैल, 2024) शाम आतंकी हमला हुआ। इस अटैक में बिहार के मजदूर की जान चली गई। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले राजा शाह के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने राजा शाह पर क्लोज रेंज से फायरिंग की थी।
#WATCH बांका, बिहार: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर बिहार के एक प्रवासी मजदूर की हत्या पर, रजौन सर्कल अधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया, "जिला प्रशासन की ओर से हम यहां आए हैं…अंतिम संस्कार के लिए हमें कहा गया है कि हम इनका सहयोग करें…फिलहाल हमें जानकारी… pic.twitter.com/ABpbyxXTBV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
हमले के दौरान उसे दो गोलियां लगीं। एक बुलेट उसके गले में लगी, जबकि दूसरी पेट में लगी थी। आनन-फानन उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे बचाया नहीं जा सका। मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के जबलीपोरा गांव बिजबेहेड़ा में आतंकियों ने फायरिंग की । बाद में बिहार के युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मजदूर को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल की पहचान बिहार निवासी शंकर शाह के पुत्र राजा शाह के रूप में हुई है। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।स्थानीय लोगों के अनुसार, मजदूर को बहुत करीब से गोली मारी गई और गर्दन और पेट में दो गोलियां लगीं। जबकि सेना ने उस क्षेत्र को घेर लिया, जहां आतंकवादी हमला हुआ था।
DPAP के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘बिजबेहारा के दुखद हमले की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें बिहार के राजा शाह नामक एक गैर स्थानीय ने हिंसा के इस संवेदनहीन कृत्य में अपनी जान गंवा दी। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इसे ख़त्म होना चाहिए, लोग शांति चाहते हैं लेकिन आतंकवादी शांति नहीं चाहते। हमें इस कृत्य के खिलाफ एकजुट होना होगा!’