जम्मू-कश्मीर: जम्मू में एक दर्दनाक हादसा हो गया. तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 यात्री घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों से भरी बस यूपी के हाथरस से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी जा रही थी. चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर ये हादसा हो गया और बस करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दर्दनाक हादसा राजौरी जिले में हुआ. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.