जमशेदपुर : दिव्या धाम परिसर, बिरसानगर में योग, आयुर्वेद, स्वदेशी एवं सनातन की निष्काम सेवा, साधना एवं संघर्ष के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय महोत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक मंत्रोच्चार एवं योगसत्र के साथ हुआ जिसका संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार एवं वरिष्ठ योग शिक्षक रामलाल भारती ने किया। इसके बाद जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में यज्ञ – हवन कराया गया। पतंजलि सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार ने विस्तार से प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति एवं पतंजलि वैलनेस की जानकारी दी। कार्यक्रम में पतंजलि जिला इकाई द्वारा भजन एवं सत्संग भी प्रस्तुत किया गया। अंत में प्रतिदिन योग करने कराने तथा स्वदेशी अपनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विपिन कुमार, निरंजन सिंह, दीपक कुमार, अशोक कुमार, अनुज कुमार, राधेश्याम प्रसाद, रंजीत सिंह, अश्वनी कुमार, रामबाबू सिंह, बिहारी लाल, देवेंद्र सिंह, कृष्णा राय, शालिग्राम मिस्त्री, अशोक शर्मा एवं अन्य साधकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।