जमशेदपुर (आलोक शर्मा ) : सुन्दरनगर स्थित 106 वाहिनी द्रुत कार्य बल का 106 बटालियन आरएएफ का 34 वें स्थापना दिवस मनाया गया. इस महत्वपूर्ण पावन अवसर पर डॉ0 निशीत कुमार, कमाण्डेन्ट 106 बटा0 , श्री सच्चिदानन्द मिश्र द्वि0क0अधि0 , समस्त वरिष्ट अधिकारीगण व जवानों की उपस्थिति में गॉधी कॉम्पलेक्स स्थित शहीद स्मारक पर 0930 बजे पुष्पांजलि अर्पितकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । 1000 बजे गार्ड ऑफ ऑनर की कार्यवाही र्क्वाटर गार्ड पर की गई उसके पश्चात् मेन्स कल्ब में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कमाण्डेन्ट महोदय ने सभी कार्मिकों को स्थापना दिवस की बधाई दी साथ ही साथ विगत वषों के दौरान 106 वाहिनी के द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों तथा पिछले एक वर्ष के दौरान कई त्योहारों, महत्वपूर्ण चुनाव ड्युटीयों को सम्पूर्ण सफलता पूर्वक कराने में महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की । बल के गौरवशाली अतीत को मार्गदर्शक मानकर आश्वस्त किया की यह बटालियन देश की मानवता की सेवा संवेदनशील पुलिसिंग के साथ करने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्द है।
इस बटालियन की स्थापना 01 दिसम्बर 1990 को दीमापुर, नागालैण्ड में हुई थी तथा बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद दिनांक 22 जुलाई 1994 से यह बटालियन दीमापुर, नागालैण्ड से जमशेदपुर में स्थानांतरित हुई थी। इस बटा0 के प्रथम कमाण्डेन्ट श्री एल0एन0 बैष्णव थे। 106 बटा0 द्रुत कार्य बल का स्थापना दिवस अधिकारीयों , अधिनस्थ अधिकारीयों व जवानों के मौजूदगी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया तथा इस शानदार स्थापना दिवस पर कमाण्डेन्ट महोदय ने कार्मिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएँ दी।