जमशेदपुर : कुशवाहा प्रगतिशील संस्थान में स्पोर्ट्ज़ एरेना के द्वारा, 37वें नेशनल गेम्स के सभी झारखंड रोल बॉल खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह अयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मंगल कालिंदी (विधायक) और परितोष सिंह (जिला परिषद) ने लड़कियों और लड़कों की टीम को सम्बोधित किया, उनका मनोबल बढ़ाया और साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि गोविंदपुर क्षेत्र में खेल के विकास के लिए हर संभव योगदान उपलब्ध कराया जाएगा. झारखंड रोल बॉल के सचिव चंदेश्वर साहू, ज्योति साहू, मोलॉय मारिडा, योग शिक्षिका राज रानी, अग्निहोत्री और स्पोर्ट्ज़ एरेना की सभी प्रशिक्षक और टीम के सदस्य उपस्थित थे।
Advertisements