JAMSHEDPUR : आचार्य बालकृष्ण के जन्म जयंती माह में पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम द्वारा मध्य एवं उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर में आचार्य बालकृष्ण औषधीय ज्ञान पुरस्कार योजना का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि स्वामी रामदेव जी महाराज और आचार्य बालकृष्ण जी के अथक प्रयासों से आज योग जन – जन तक पहुंच रहा है। इसी तरह हमारे नित्य जीवन में आयुर्वेद सम्मिलित हो, इसके लिए आचार्य बालकृष्ण औषधीय ज्ञान पुरस्कार योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न विद्यालयों, मंदिरों, पार्कों तथा सार्वजनिक स्थलों में लोगों के बीच विभिन्न औषधीय पौधे जड़ी – बूटी के विषय में जानकारी दी जा रही है, लोगों को औषधीय पौधे घर में लगाने के लिए तथा इसका नियमित प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मध्य एवं उच्च विद्यालय, लक्ष्मीनगर में बच्चों को औषधीय पौधों से परिचित कराया गया एवं उनके उपयोग के बारे में बताया गया। योजना के तहत विद्यालय के अंकित कुमार, कीर्ति कुमारी, सोनाली कुमारी, मानसी कुमारी, अंकित कुमार झा एवं शिक्षिका विभा सिन्हा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उमा रानी पाण्डेय, शिक्षक पंकज कुमार सिंह, शिक्षिका इंदु देवी, अर्चना सिन्हा, गीता कुमारी, किरण कुमारी, सुनीता कुमारी, मीनाक्षी मोहंती, अर्चना कुमारी, संध्या कुमारी समेत विद्यालय के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पतंजलि योग परिवार के मनोज श्रीवास्तव, रवि नंदन कुमार, अशोक शर्मा, शिव प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार झा, सुमन सिंह एवं देव शंकर का उल्लेखनीय योगदान रहा।
