जमशेदपुर : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठन और महिलाएं सड़कों पर उतरीं. हाथ में स्लोगन लेकर रैली निकाली और बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसी बीच हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं की सुरक्षा और उन पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है। बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय:हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों द्वारा जिस प्रकार से हिंदू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर हमारे मंदिरों को तोड़ा गया, वो बहुत निंदनीय है. ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की तस्वीर सामने आने के बाद मन विचलित है. ऐसे में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोक कदम उठाना चाहिए.
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से वहां मौजूद हिंदू अल्पसंख्यकों पर कट्टरपंथियों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है. जिसके चलते भारत में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है. सर्व हिंदू समाज़ द्वारा विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा करने की मांग की जा रही है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओ ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध पर अपना विरोध जताया। मुख्य रूप से सुरेश कुमार ठाकुर, ज्ञान प्रकाश , जटा शंकर और संस्था के कई सदस्यगण बढ़ चढ़कर आक्रोश पद यात्रा में शामिल हुए।