जमशेदपुर : आगामी यज्ञ को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष बमभोला सिंह की अध्यक्षता में हुआ इस बैठक में सभी सम्मानित सदस्यगण मौजूद थे. सभी ने अपने अपने विचार और सुझाव को सभी के समक्ष रखा. चुकी अब समय भी कम हैं. इसको देखते हुए यज्ञ को कैसे सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाए. उसपर गंभीरता से विचार हुआ किया गया. साथ ही साथ कुछ प्रमुख बिंदुओं पर विचार हुआ जैसे की सभी प्रमुख सदस्यों को फोटो उक्त पहचान पत्र और बैच बनाना, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के बुलावे के लिए आमंत्रण पत्र देना, सभी सदस्यों की सदस्यता शुल्क का निर्धारण, यज्ञ साला निर्माण के लिए बम्मभोल सिंह के तरफ से 15001 रुपए का योगदान दीया गया। बैठक में दर्जनों की संख्या में सदस्यगण मौजूद थे।
Advertisements