जमशेदपुर : यंग उड़ान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय दलमा वन्य जीवन अभयारण्य ट्रेकिंग एवम सफाई अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आपको बता दे कि यंग उड़ान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन लगातार पांच वर्षों से इस कार्यक्रम का सफल अयोजन कर रही हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रकृति से जोड़ना तथा उनको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ करने हेतु प्रेरित करना है। कार्यक्रम की जिम्मेदारी शुभम कुमार को सौंपी गई थी. दलमा जीवन अभयारण्य ट्रेकिंग कार्यक्रम का संचालन तीन पर्वतरोहियो के निगरानी में किया गया।
प्रथम रणवीर कुमार जो कि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा चयनित होकर हिमालय इंस्टीट्यूट ऑफ दार्जलिंग के द्वारा बेसिक माउंटेनिंग कोर्स कर चुके है। द्वितीय राजीव रंजन कुमार जो कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चयनित होकर धर्मशाला हिमाचल में पर्वतारोहण का अनुभव रखते है। तृत्य विवेक जो कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चयनित होकर गुवाहाटी का प्रशिक्षण का अनुभव रखते है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य भूमिका में संस्था के पदाधिकारी विशाल पांडे, विकाश पांडे , दुलारी हेमब्रॉम, मानस पॉल तथा साथ ही दल नायक संगीता मोहंती, रागिनी दास, अनीशा कुमारी, निखिल, खुशी सिंह, आकाश पासवान, अनिता कुमारी, प्रकाश, आदेश कुमार ने अपना अतुल्य योगदान दिया।