सभी प्रखंडों को नया कल्याण छात्रावास बनाने के लिए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश
जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आई.टी.डी.ए एवं कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिल शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक में प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, साइकिल वितरण, बिरसा आवास, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सरना/ मसना/ जाहेरस्थान/ हड़गड़ी का संरक्षण एवं विकास आदि विभागीय योजनाओं में अद्यतन प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई । साथ ही सभी प्रखंडों से आवश्यकतानुरूप आकलन कर नया कल्याण छात्रावास बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने का निदेश दिया गया । वहीं इच्छुक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किए जाने एवं लाभान्वित करने का निदेश दिय गया।
समीक्षा के क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान जल्द सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया । वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए जिला में कुल 111495 बच्चों ने ई-कल्याण पोर्टल में पंजीकरण किया है जिनमें 78136 को भुगतान किया जा चुका है, शेष 33359 बच्चों का सत्यापन कराते हुए यथाशीघ्र छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान करने का निदेश दिया गया । वहीं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ई-कल्याण पोर्टल में 119 संस्थान पंजीकृत हैं। राज्य के भीतर के संस्थानों में अध्ययनरत 7921 विद्यार्थी एवं राज्य के बाहर के संस्थानों में पढ़ने वाले 218 विद्यार्थियों ने अबतक छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए पंजीकरण किया है । उपायुक्त द्वारा सभी योग्य विद्यार्थियों का सत्यापन कराते हुए छात्रवृत्ति की राशि के भुगतान का निदेश दिया गया ।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में साइकिल वितरण योजना के तहत 15044 के लक्ष्य के विरूद्ध 3711 बच्चों को साइकिल वितरित किया गया है । माननीय सासंद एवं विधायकगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में जल्द साइकिल वितरण सुनिश्चित करने का निदेश सभी प्रखंडों को दिया गया ।
बिरसा आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक कुल स्वीकृत 371 ईकाई में 349 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 22 आवास के लाभुकों से समन्वय बनाकर जल्द आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया । वैसे लाभुक जिन्हें आवास के लिए दूसरे किश्त का भुगतान नहीं हुआ है उन्हें जल्द राशि वितरण का निदेश दिया गया ।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, कुक्कुट विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना तथा बत्तख चूजा वितरण की योजना में कुल स्वीकृत 463 लाभुकों में से 37 लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण किया गया है वहीं 293 लाभुकों का Escrow एकाउंट खोला गया है । शेष लाभुकों को भी जल्द योजना से आच्छादित करने हेतु Escrow एकाउंट खुलवाते हुए पशुधन वितरण का निदेश दिया गया ।
बैठक में कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, सरना/ मसना/ जाहेरस्थान/ हड़गड़ी का संरक्षण एवं विकास, आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र, मांझी भवन, मानकी मुंडा भवन, धुमकुड़िया भवन निर्माण आदि में भी प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निदेश दिया गया।