जमशेदपुर : जादवपुर विश्वविद्यालय में नाबालिग छात्र स्वप्नदीप कुंडू की रैंगिंग व मृत्यु मामले में पश्चिम बंगाल सरकार व जादवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री बिराज विश्वास सहित 100 से अधिक अभाविप कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है।
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दक्षिण बंग प्रांत इकाई द्वारा आयोजित ‘चलो जादवपुर’ प्रदर्शन के माध्यम से न्याय की मांग कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा अत्यंत बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया गया, इस प्रदर्शन में शामिल छात्राओं को पुरुष पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया व दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें बलपूर्वक घसीट कर पुलिस गाड़ी में डाला गया। आंदोलन के समय एक भी महिला पुलिस उपस्थित नहीं थी ।
उल्लेखनीय है कि जादवपुर विश्वविद्यालय में बीए में अध्ययनरत नाबालिग छात्र स्वप्नदीप कुंडू के साथ रैंगिंग, यौन दुर्व्यवहार की घटना के बाद हॉस्टल की बालकनी से गिर स्वप्नदीप कुंडू की अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस घटना ने पश्चिम बंगाल में छात्रों के लिए भय व्याप्त वातावरण को पुनः उजागर कर दिया है।
पूर्वी सिंहभूम के जिला संयोजक गौरव साहू ने कहा जिस प्रकार जादवपुर विश्वविद्यालय में आपराधिक मानसिकता वाले पूर्व छात्र सरकार की सह में हॉस्टल में रह रहे हैं एवं तथाकथित रैगिंग के नाम पर छात्रों के साथ यौन शोषण कर रहे हैं इससे साफ़ जाहिर होता है की बंगाल की निकम्मी सरकार अपराधियों को बढ़ावा दे रही है। महानगर मंत्री अमन ठाकुर ने कहा ममता ममता बनर्जी की सरकार के इशारे में जिस प्रकार से पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सहित कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया और पुरुष पुलिस द्वारा छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया जो अत्यंत निंदनीय है और इससे यह साफ जाहिर होता है की ममता बनर्जी की सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है अगर इस पर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं होती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक जाएंगे लेकिन छात्र को न्याय जरूर दिलाएंगे मौके पर जिला संयोजक गौरव साहू, महानगर मंत्री अमन ठाकुर, महानगर सह मंत्री अभिषेक तिवारी, पूर्व महानगर मंत्री अभिषेक कुमार तिवारी, महानगर कार्यालय मंत्री प्रियांशु राज बागबेड़ा नगर मंत्री यश अग्रहरी, अंशु, ईश, साहिल, राहुल, यश, शुभम, सुमित, उमेश, मनीष सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।