जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में विभिन्न पथ परियोजनाओं में भू-अर्जन, मुआवजा भुगतान, आरओबी निर्माण, रेललाइन प्रोजेक्ट से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं जैसे – पिछली से कुदादा पथ, भागाबंदी से ओड़िशा सीमा तक सड़क, मानगो स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण, बेगनाडीह से पोटका पथ पर उच्च स्तरीय सेतु निर्माण, धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पहुँच पथ, भुईयासिनान से सुसनी पथ, फुलडुंगरी एनएच-33 से झांटीझरना पथ तथा किताडीह से बागबेड़ा रिंग रोड आदि की भू-अर्जन की प्रगति, रैयतों की आपत्तियाँ तथा मुआवजा भुगतान की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में अपर उपायुक्त द्वारा जिन परियोजनाओं से अधिक आबादी या उनके आवास प्रभावित हो रहे हैं, वहां अंचल कार्यालय एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण कर वास्तविक प्रभाव का आंकलन करने का निर्देश दिया गया। वहीं, लंबित मुआवजा मामलों में तेजी लाने हेतु कैम्प मोड में दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने, स्थल पर ही सुनवाई आयोजित करने और तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया ।
अपर उपायुक्त ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास परियोजनाएं जनहित से जुड़ी हैं और रैयतों के अधिकारों की रक्षा करते हुए कार्यों को पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। साथ ही, रैयतों की आपत्तियों को प्राथमिकता से निपटाने तथा सहमति आधारित भू-अर्जन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कही गई। उन्होने कहा कि समन्वित प्रयासों एवं कैम्प आधारित रणनीति के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि पथ परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण व मुआवजा वितरण की बाधाएं शीघ्र दूर हों और निर्माण कार्य बिना विलंब के सम्पन्न हो सकें।
बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती गुंजन सिन्हा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग दीपक सहाय, सीओ मानगो ब्रजेश श्रीवास्तव, सीओ पोटका सुश्री निकिता बाला, सीओ बोड़ाम एवं डुमरिया, अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी/ प्रतिनिधि, अमीन उपस्थित थे ।
