JAMSHEDPUR: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा कोल्हन विश्वविद्यालय के कुल सचिव के कार्यालय में ज्ञापन देकर सीबीसीएस पेटर्न के अंतर्गत ओल्ड सिलेबस और न्यू सिलेबस के सभी सेमेस्टर की विशेष परीक्षा आयोजित करने की मांग की.
जमशेदपुर महानगर के मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा नई शिक्षा नीति लागू होने के कारण स्नातक 4 वर्ष का हो गया है लेकिन पुराने सत्र के लगभग 500 विद्यार्थी अभी स्नातक उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं जिसके लिए परीक्षा नियंत्रक के OSD से मिलकर उनके लिए विशेष परीक्षा करने की मांग की गई और विश्वविद्यालय के कुल सचिव के नाम ज्ञापन लिखकर सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 महीने के अंतर्गत करने की मांग की गई है यूजीसी के नियम के अनुसार बैकलॉग की परीक्षा वर्ष में एक बार कम से कम होनी ही चाहिए लेकिन कोल्हन विश्वविद्यालय में पिछले 2 वर्ष से बैकलॉग की परीक्षा नहीं हो पाई है जिसके कारण छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं अगर विश्वविद्यालय प्रशासन आगामी 15 दिनों मे सेमेस्टर 2 और सेमेस्टर 4 के परीक्षा आयोजित नहीं करती है जिसका फॉर्म जून-जुलाई में भरा गया था तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा विवेक राज सिंह, रवि,लक्ष्मण,अभय, विशाल, मालती,संध्या एवं अन्य शामिल थे।