जमशेदपुर : कोल्हान वोकेशनल शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक जमशेदपुर कॉपरेटिव महाविद्यालय में आयोजित की गई, जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित वोकेशनल पाठ्यक्रमों के सभी शिक्षक उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षकों के संविदा नवीनीकरण की लंबित प्रक्रिया पर चर्चा करना और आगे की रणनीति तय करना था। ज्ञात हो कि शिक्षकों का संविदा नवीनीकरण पिछले पांच महीनों से लंबित है, और विश्वविद्यालय प्रशासन से अब तक कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। इसके अलावा, 22 दिसंबर 2023 को महामहिम के कार्यालय से इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों को जांच आदेश भेजा गया था, लेकिन आज तक जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। संविदा नवीनीकरण में हो रही देरी के कारण नियमित वेतन भुगतान भी बाधित है, जिससे शिक्षकों और उनके परिवारों को गंभीर वित्तीय और मानसिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में शिक्षकों ने इन परिस्थितियों से परेशान होकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया। सर्वसम्मति से तय किया गया कि आंदोलन से पहले शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मुलाकात करेगा और संविदा नवीनीकरण की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करेगा। साथ ही, उन्हें आंदोलन की सूचना देकर समस्या समाधान के लिए समयसीमा तय करने का आग्रह किया जाएगा। इसके बाद सभी शिक्षक अगले एक सप्ताह तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे और यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, संघ ने माननीय मुख्यमंत्री और महामहिम से मुलाकात कर इस विषय पर त्वरित कार्रवाई की मांग करने का भी निर्णय लिया। ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा इस संदर्भ में मुख्य सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया था, लेकिन उसका भी अब तक कोई उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है।
बैठक में शिक्षकों ने अपनी स्थिति को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा कि वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन की योजना थी, लेकिन वर्तमान स्थिति में वे जो वेतन पा रहे थे, वह भी बंद हो गया है। शिक्षकों ने अपनी दुर्दशा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी स्थिति ऐसी है जैसी किसी अन्य राज्य में वोकेशनल शिक्षकों की नहीं होगी।
इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रो. अमर नाथ सिंह ने की। उनके साथ संघ के सचिव प्रो. सोमनाथ पड़ेया, उपाध्यक्ष प्रो. नाजिया तहसीन, प्रो. स्वरूप मिश्रा, संयुक्त सचिव प्रो. सायंतनी बनर्जी, कोषाध्यक्ष प्रो. के.एम. राय, मीडिया प्रभारी प्रो. संदीप कुमार, प्रो. विवेक कुमार सिंह, मुकेश कुमार, रिक्की सूत्रधार, सुबोध कुमार, ईश्वर राव, कुमुद, पूनम, कशिश कुमार, और अमित कुमार समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे। संघ ने यह स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।