जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा के नव निर्वाचित सांसद बिद्युत बरण महतो पहले की तरह गुरूवार को सांसद कार्यालय में बैठे एवं दूर दराज से आये जनता का समस्या का समाधान हेतु निर्देश दिए.सुन्दरनगर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अनमोल वर्मा “पप्पु” की अगुआई में सांसद का पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया गया एवं जनहित के कार्यों में पहले से भी तेज गति से विकास कार्य करके जमशेदपुर को विकसित करने का आग्रह किया गया. सांसद के निर्वाचित होने के बाद आज पहली बार सांसद कार्यालय में बैठे थे. विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने उनका अभिनन्दन किया एवं बधाई दी. इस अवसर पर संतन ओझा, जयकांत सिंह, निशांत सिंह, सलेन्द्र सिंह समेत अन्य कार्यकर्त्ता शामिल थे।
Advertisements