जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान जवाहर नगर रोड नंबर (6) कुटकुट डूंगरी बस्ती क्षेत्र में पहुंचे। बस्ती में एक बैठक किया गया। उसे बैठक में वृद्ध पेंशन फॉर्म भरे गए। अंसार खान ने बताया यहां की बस्ती में काफी गरीब लोग रहते हैं। जिनका उम्र 60 साल हो चुका है या उसके ऊपर है उन सभी लोगों का वृद्धा फॉर्म भर भरकर तैयार किया गया है। फॉर्म भरने का कार्य मानगो क्षेत्र में लगातार चलता रहेगा। फॉर्म भरने के बाद मंत्री बना गुप्ता के कदमा कार्यालय में जमा किया जाएगा। पेंशन सर्टिफिकेट बनने के बाद मंत्री बना गुप्ता द्वारा सभी को दिया जाएगा। अंसार खान ने कहा मंत्री बना गुप्ता द्वारा कई हजारों लोगों का विधवा एवं वृद्धा पेंशन सर्टिफिकेट बनाकर लोगों को बांटा गया है। अंसार खान ने बैठक में झारखंड सरकार जो योजनाएं लाई है उन योजनाओं से अवगत कराया। आज फॉर्म भरने में मौलाना अंसार खान का सहयोग राजाराम पंडित, टीचर सुनीता एक्का, टीचर सरिता एक्का, टीचर आनंद एक्का, आदिल खान, रंजन कुजूर ने सहयोग किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
मानगो में अंसार खान ने कई लोगों का भरवाया वृद्धा पेंशन फॉर्म।
Advertisements