जमशेदपुर : मारवाडी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा के निर्विरोध अध्य्क्ष निर्वाचित हुए अंशुल रिंगसिया। अंशुल का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। इस बात की जानकारी चुनाव पदाधिकारी झारखंड प्रांतीय मारवाडी युवा मंच के कोषाध्यक्ष सुगम सरायवाला ने दी। उन्होंने सुभकामनाए प्रेषित करते हुए कहा की अंशुल रिंगसिया के नेतृत्व में शाखा नई कृतिमान स्थापित करेगा।
अंशुल रिंगासिया का परिचय:
अंशुल पेसे से वकील है एवं वर्तमान में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कर एवं वित्त सचिव, अग्रवाल समलान के कार्यकारिणी सदस्य एवं मारवाडी सम्मेलन से जुड़े हुए है।
अंशुल का उद्देश्य:
● मारवाड़ी युवा मंच के माध्यम से मारवाड़ी समुदाय में युवा पेशेवरों के लिए व्यावसायिक विकास और नेटवर्किंग के अवसरों को बढ़ावा देना है।
●सदस्यों की व्यावसायिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कौशल विकास कार्यशालाओं और सेमिनारों की सुविधा प्रदान करना।
● युवा पेशेवरों के बीच नेटवर्किंग और सहयोग के लिए मंच बनाना।
●सदस्यों को उनके करियर विकास और आकांक्षाओं में मार्गदर्शन करने के लिए मेंटरशिप कार्यक्रम प्रदान करना।
●सदस्यों को रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए कैरियर मेलों और नौकरी प्लेसमेंट पहल का आयोजन करना।
● इनक्यूबेशन कार्यक्रमों और विचारों के आदान-प्रदान के माध्यम से सदस्यों के बीच नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना।