जमशेदपुर : जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी कार्यकर्ता जीवित रहेगा तब तक मां भारती के सम्मान में और मां भारती के आंचल के ऊपर कुत्सित निगाह देखने वाली हर उस ताकत को मटिया मेट करेंगे जो भारत के टुकड़े करने का प्रयास करेगा. कांग्रेस की कुत्सित मानसिकता समय-समय पर अपनी राष्ट्र विरोधी विचारधारा का प्रदर्शन कर ही देती है। जिस खालिस्तान के बीज को इंदिरा गांधी ने भिंडरावाला को पोषित कर पूरे भारत में खालिस्तान आंदोलन की आग लगाई ,वह आज राहुल गांधी उसकी फसल काटना चाह रहे हैं। क्या कांग्रेस पुनः पंजाब की धरती को रक्त से रंजीत करना चाहती है? क्या कांग्रेस फिर से भारत के दो टुकड़े करना चाहती है ? एक समय उनके नाना जी आदरणीय नेहरू जी ने भारत के दो टुकड़े किए फिर उसके बाद उनकी आदरणीय दादी श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने भिंडरावाले को पनपाकर भारत को फिर से पंजाब को अलग कर भारत के दो टुकड़े करने का प्रयास किया और आज पुनः राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी अमृतपाल एक देशद्रोही को जो की एक खालिस्तान का समर्थक है उसको समर्थन कर रही है जिसने भारत के विरुद्ध, भारतीय जनमानस के विरुद्ध जहर उगला है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
जब तक भारतीय जनता पार्टी का एक भी कार्यकर्ता जीवित रहेगा तब तक मां भारती के सम्मान में और मां भारती के आंचल के ऊपर कुत्सित निगाह देखने वाली हर उस ताकत को मटिया मेट करेंगे : जटा शंकर पांडेय
Advertisements