जमशेदपुर । ए.एस.जी आई हॉस्पिटल की ओर से क्लीनिकल मीट (CME) का आयोजन किया गया। जमशेदपुर के समाजसेवी संगठनों ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय जमशेदपुर शाखा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.नितेश कुमार सिंह , डॉ अंजलिका शेखर वीआर सर्जन, डॉ.एम.के.रजक सीएमओ, यूसीआईएल, आर.के.सिंह एजीएम, बीएसएनएल,आईएचएमओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने दीप प्रज्वलित करके किया। मौके पर डॉ नीतिश कुमार ने नेत्र रोग से संबंधित मोतियाबिंद, भैंगापन , न्यूरो आप्थाल्मालॉजी , रेटिना, ग्लूकोमा इत्यादि रोगों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय आंचलिक प्रबंधक फहीम काज़मी , डीजीएम श्याम विहारी शर्मा , नजमुल हसन , आनंद कुमार , मोहम्मद इमरान, करण कुमार सिंह, शुभम सिंह, सोनाली मुखर्जी , श्याम नंदन राय , शिव कुमार , शांतनु बनर्जी , सुबीर कुमार दत्ता , पूर्व सैनिक सेवा परिषद से सुशील सिंह , राजीव रंजन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
ए.एस.जी आई हॉस्पिटल की ओर से नेत्र रोगों के प्रति किया जागरूक
Advertisements