जमशेदपुर संवाददाता : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में मजदूरों के आर्थिक शोषण और मजदूर हितों की अनदेखी के खिलाफ नगर इंटक कमेटी ने सख्त रुख अपनाया है. कमेटी आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एशिया) को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है. इंटक नगर कमेटी के अध्यक्ष रमेश बालमुचू ने इस मामले में एशिया बोर्ड को भी कटघरे में खड़ा किया है. पत्र में बालमुचू ने आरोप लग गया है कि यूनियन के माध्यम से जब मजदूर हितों की बात की जाती है तो कंपनी प्रबंधन और एशिया बोर्ड द्वारा झूठे मामले फंसाने की साजिश रची जाती है और दबाव बनाया जाता है।
बालमुचू का कहना है कि अब इस मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कंपनियों में मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जा रही है. तय समय से ज्यादा काम मजदूरों से लिया जा रहा है और मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जारहा है. इसके बावजूद इस मामले में एशिया बोर्ड की चुप्पी समझ से परे है. बालमुचू ने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई नहीं की गयी तो नगर इंटक कमेटी इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी. कमेटी ने पत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल, राज्य के श्रम मंत्री और उपायुक्त को भी सौंपी गयी है।