जमशेदपुर : आज़ाद समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में और देश में लगातार सिखों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता जतायी है। रविवार को उत्तर प्रदेश में एक तथाकथित नेता ने सिख युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न किये जाने की घटना पर सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए काशिफ़ रज़ा ने दोषी पर कार्यवाई कर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सिखों पर देश में लगातार अत्याचार बढ़ रहा है, देश के प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ सबका विकास, पर पिछले 9 सालों के उनके कार्यकाल में सबका साथ, सबका विकास तो नही हो पाया पर सीखो, दलितों, मुसलमानो ईसाइयों, आदिवासी और पिछडों के साथ नफरत, और अत्याचार ज़रूर बढ़ा है।
पिछले दिनों आज़ाद समाज पार्टी की सदयस्ता ग्रहण करने वाले प्रसिद्ध समाज सेवी सुरजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार में सिखों, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा है, उन्होंने भाजपा में मौजूद सीखो पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देश में सिखों पर अत्याचार बढ़ रहा है, सिख होने के नाते वो भाजपा की ग़ुलामी करेंगे या सिखों के समर्थन में खड़े होंगे, रोहित दीप सिंह ने भी मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधा और भाजपा में मौजूद सिखों पर सवाल खड़ा किया, उन्होंने आम जन को आज़ाद समाज पार्टी से अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुड़ने का आह्वान किया।