JAMSHEDPUR : झामुमो केंद्रीय समिति द्वारा झारखंड युवा मोर्चा कें पूर्वी सिंहभूमा जिला की नई टीम गठित की गई जिसमें पुनः से श्री प्रभुनाथ राय उर्फ बबन राय जी को जिला अध्यक्ष और विक्टर सोरेन जी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया और साथ ही में महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती चन्दावती महतो को और उपाध्यक्ष सुश्री मायावती टुडू को नियुक्त किया गया।
Advertisements