जमशेदपुर : बजरंग सेवा संस्थान के द्वारा जमशेदपुर के वैसे लोगो का अभिनंदन शुरू हुआ जिन्होंने राम मंदिर बनवाने के लिए 90 के दौर से संघर्ष किया है । उसमे अयोध्या जाकर आंदोलन हो, शहर में एक ईट हर घर से जुटाना हो या फिर मंदिर के लिए जनजागरण हो ऐसे सभी सम्मानित लोगो का अभिनंदन शुरू हो गया है । 1990 में लाल कृष्ण आडवाणी जी के रथ यात्रा में जेल जाने वाले और 1992 में अयोध्या आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले शशि मिश्रा का हुआ अभिनंदन ।
मिश्रा जी ने बताया कि 1989 में शीला पूजन में हम सब मिलकर एक शुरुआती बुनियाद आंदोलन का तैयार कर चुके थे जिसका फ़ायदा हमे रथ यात्रा और 1992 अयोध्या आंदोलन में मिला पूरा जमशेदपुर तैयार था हर संभव कार्य करने के लिए । सिर पर कफ़न बांध कर युवा निकले थे अयोध्या पता नहीं था लौट पाऊँगा पर राम जी कृपा से काम भी हो गया और जमशेदपुर के युवा सुरक्षित लौट पाए और अब राम मंदिर भी बन गया । सबका संघर्ष रंग लाया ।बजरंग सेवा संस्थान के संस्थापक सागर तिवारी ने कहा की जैसे जैसे सम्मान समारोह आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे शहर के शेरो से मुलाक़ात हो रहा है और इनसे मिली जानकारी हम युवाओं को 1992 आंदोलन के क़रीब ले जा राही है । ये सम्मान 22 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा । इसमें मुख्य रूप से सागर तिवारी, धर्मबीर महतो,प्रदीप सिंह,राजकुमार सिंह,रामेश्वर चौधरी,सूरज तिवारी ,वैंकेट राव,राजकुमार सिंह ,राकेश,नीतीश एव अविनाश कुमार उपस्थित थे।
