जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा पूर्व जिला उपाध्यक्ष लकी अजमल सोनू महागठबंधन के नेतृत्व में जवाहर नगर रोड नंबर 14 झामुमो ऑफिस के पास एक नुक्कड़ सभा किया गया। इस नुक्कड़ सभा में मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए। मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा इंडिया गठबंधन के ऑफिस का शुभारंभ किया गया। इस नुक्कड़ सभा में मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा एक तरफ नफरत दूसरी और मोहब्बत है। कांग्रेस पार्टी हमेशा पूरे भारत में मोहब्बत फैलाना चाहती है। बीजेपी ने हमेशा आपस में लड़ाने के काम किया है। बन्ना गुप्ता ने कहा अगर देश के संविधान को बचाना है तो भारी मतों से गठबंधन को जीताएं। कांग्रेस पार्टी गठबंधन की जीत आपकी जीत होगी। हमने मानगो में फ्लाईओवर पास कराकर काम तेजी से शुरू कराया है और डिमना चौक पर अस्पताल बनाया। इस नुक्कड़ सभा में मंत्री बना गुप्ता ने लोगों के फूलों का माला पहनकर कर दर्जनों लोगों को गठबंधन में शामिल किया। दूसरी और नुक्कड़ सभा में मंत्री बना गुप्ता के आने पर जाकी अजमल सोनू मुजाहिद खान अंधे लोगों ने फूल की माला ही पहना कर स्वागत किया और मौलाना अंसार खान ने कांग्रेस पार्टी का मफलर पहनकर मंत्री श्री बन्ना गुप्ता का स्वागत किया। आज नुक्कड़ सभा में सैकड़ो के तादाद में लोग शामिल हुए। मुजाहिद खान, मोहम्मद जाहिद, राजाराम पंडित, आलम, इस्लाम खान, हाजी जावेद अख्तर, शहादत खान, मोहम्मद नौशाद, सदरे आलम, मोहम्मद जहीर, मूईज़ अनवर, मिट्टू, रमेश, हबीब, सोनू, मुस्तकीम, जग्गू, मोहम्मद फिरोज, डॉक्टर आलम, जैकी, कासिम खान, मास्टर अमानतुल्लाह, शाहिद कुरेशी, गोविंदा ,अदानुलहक, मोहम्मद सलीम, अली राजा, राजू आदि शामिल हुए।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
अंसार खान के द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक में शामिल हुए बन्ना गुप्ता
Advertisements