जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी की युवा आक्रोश रैली का झारखंड में पूरी तरह से बीफल हुई! और असफल होना इस बात का प्रतीक है कि जनता के बीच पार्टी के प्रति असंतोष बढ़ रहा है। रैली में अपेक्षित जनसमर्थन की कमी और प्रशासन के साथ बदसलुकी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी देश और राज्य की क़ानून बेबस्ता को नहीं मानती और वो गुंडागर्दी पे उतर आयी और आम जनमानस के दिनचर्या मे बाधा पौछई!जनता अब केवल नारों और भाषणों से प्रभावित नहीं होने वाली है। यह समय है कि पार्टी आत्ममंथन करे और समझे कि युवाओं की वास्तविक समस्याओं के लिए आवाज़ उठाये जाएं , नहीं तोह बीजेपी के लिए जनसमर्थन हासिल करना कठिन हो जाएगा।
Advertisements