जमशेदपुर। भारतीय जनतंत्र मोर्चा, जमशेदपुर जिला की तरफ से बुधवार को एक और पेंशन जागरुकता रथ निकाला गया। यह रथ पूरे जमशेदपुर शहर में 22 फरवरी तक घूमेगा। जो महिलाएं 50 से 59 साल की हैं, उन्हें विधवा पेंशन और वृद्धावस्था पेंशन के बारे में रथ जागरूक करेगा।
गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने 20 से 22 फरवरी तक 50 से 59 साल की महिलाओं के लिए तैंप लगाकर पेंशन पार्म भरवाने का फैसला किया है। लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने के पूर्व फार्म भरने वाली महिलाओं को पेंशन प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
आज tuilaadungri हिंदुस्तानी संघ ,ईस्ट बंगाल कॉलोनी सीतारामडेरा, भुइयाडीह भाजमो कार्यालय,स्टार कोचिंग सेंटर जोन नंबर 4 बिरसानगर ,जोन नंबर 3 बिरसानगर , मोहरदा विजया गार्डन गेट नंबर 3 के पास,जिला स्कूल बारीडीह बस्ती,बगुननगर TOP के पास, एवम अटल भवन ईस्ट प्लांट बस्ती दिन भर कैंप लगाकर 50 से 59 साल की महिलाओं से पेंशन फार्म भरवाया गया। 900फॉर्म बट चुके हैं,जिनमें 400 फॉर्म जमा किए गए।उल्लेखनीय है कि इस फार्म के साथ दो फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड और बैंक का पासबुक भी लगाना पड़ता है।
प्रचार रथ को रवाना करते हुए जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पेंशन योजना का लाभ अधिकाधिक महिला समूहों को मिले, इस हेतु सभी कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा लगाकर काम कर रहें हैं उन्होंने कहा कि कल 22 फरवरी को भी लगभग 10 स्थानों पर कैंप लगाए जायेंगे । सभी फार्मों को भरकर पूर्वी विधानसभा कार्यालय बारीडीह में जमा करना है. ताकि उन फार्मों को 23 फरवरी तक अंचलाधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सके। महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, कुलविंदर सिंह पन्नू, विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रकाश कोया, विजयनारायण सिंह सिंह, दुर्गा राव, कैलाश झा, शंकर कर्मकार, जयप्रकाश सिंह, विनोद यादव, बरूण सिंह, सिम्मी कच्छप, आशा शर्मा, अंजना भट्टाचार्य, रेखा महानंदी, लक्ष्मी सरकार, नंदिता गगराई, नीतू लाल, अमरजीत सिंह, अशोक कुमार, समशाद खान, दिलीप प्रजापति, राकेश कुमार, दुर्गा प्रसाद, आशीष दत्ता, संजय कालिंदी, मोनी नाग, शंकर सोरेन, आशित नाग, आरती दास, आर डी शर्मा, कंचन मंडल, रामदास मेहता, आर ऐन दास, भानु देवी, रेणु देवी, डॉक्टर परिदा, बाबी दास, मुकेश शुक्ला, अनिल सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, एस एन मिश्रा, इंदु देवी, तारा देवी, डी स्वाति, इत्यादि बड़ी संख्या में आमजन शामिल थे।