जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में 16 मार्च को बंद घर में हुई चोरी की घटना में पुलिस ने चोरी किए गए सामानों के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सिदगोड़ा के सतपाल सिंह, गोलमुरी के जगजीत सिंह और सोनू सिंह, बिरसानगर के संतोष सिंह, सिद्धगोरा के प्रितपाल सिंह उर्फ सोनू लड्डू और मानगो के ज्वेलर्स दुकानदार जीतू वर्मा है।सीटीएसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की बिरसानगर जो नंबर 6 के रहने वाले कामेश्वर प्रसाद सिंह एक समारोह में परिवार के साथ बिहार गए हुए थे, इसी बीच 16 मार्च को इन अपराधियों के द्वारा घर का ताला तोड़कर 1लाख 22000 मूल्य के जेवरात और नगदी चोरी कर लिए गए।
घटना के लिखित आवेदन के बाद बिरसानगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान आरंभ की, जिसमें यह पाया गया कि ज्वेलर्स दुकानदार जीतू कुमार वर्मा को छोड़ सभी चारों अभियुक्त पूर्व अपराधी है और इस चोरी घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद उस जेवरातों को कम दाम में जीतू को बिक्री कर दी थी, जिसे जीतू ने कुछ जेवरातों को गला दिया, जिसे पुलिस ने सभी जेवरात और नगद 4500 रुपए बरामद कर ली, वही पांचों को आवश्यक कानून प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।