● खादी हमारी अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता के मजबूत स्तंभ, पीएम मोदी ने खादी को बनाया ‘लोकल से ग्लोबल’ ब्रांड: रघुवर दास
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को पूरे श्रद्धाभाव से मनाया। सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में मानगो स्थित गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता ‘महात्मा गांधी अमर रहे’ और ‘लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे’ के नारे लगाकर उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इसके पश्चात, पूर्व सीएम रघुवर दास, सांसद विद्युत महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बिस्टुपुर के खादी भंडार से खादी वस्त्रों का क्रय कर खादी अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पुर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पूरा भारतवर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मना रहा है। उन्होंने कहा कि पूज्य महात्मा गांधी जी ने हमेशा स्वच्छ भारत, स्वदेश और स्वदेशी का आह्वान किया। तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया। महात्मा गांधी खादी को बढ़ावा देने के लिए लोगों से खादी वस्त्र धारण करने की अपील करते थे और उन्हीं के प्रेरणा से प्रधानमंत्री मोदी जी भी ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की बात करते हैं, ताकि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा मिल सके। श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी को उसका पुराना गौरव फिर से मिला है। उन्हीं के नेतृत्व और प्रयासों का परिणाम है कि खादी आज ‘लोकल से ग्लोबल’ ब्रांड बन चुकी है। खादी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, गौरव और समृद्धि की जीती-जागती प्रतीक रही है। यह भारतीय संस्कृति का एक जीवंत प्रमाण है, इसलिए जरूरत इस बात की है कि देश के युवा वर्ग खादी का प्रचार-प्रसार करें एवं इसे अपनाएं। खादी विश्व का सबसे अधिक इको फ्रेंडली कपड़ा होने के साथ हमारी अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता का सुदृढ़ और मजबूत स्तंभ भी है। लाखों लोगों की जीविका इससे जुड़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहरवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जब आप त्योहारों के लिए कपड़े खरीदें तो एक वस्त्र खादी की भी अवश्य खरीदें। जिससे इस जीविका से जुड़े बुनकर, मजदूर व कारीगर के घरों में भी खुशहाली व समृद्धि आये। इसके साथ ही, उन्होंने नागरिकों से आगामी त्योहारों में अपने जिले, राज्य एवं भारत में बने स्वदेशी उत्पादों के अधिक उपयोग को बढ़ावा देकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की अपील की।
वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि स्वतंत्रता के संघर्ष के दौरान महात्मा गांधी के खादी वस्त्र की भूमिका अतुलनीय थी। महात्मा गांधी ने देशवासियों को पहली बार स्वदेशी का नारा देकर खादी वस्त्र के लिए धागे तैयार करना और उससे खादी वस्त्र बनाने का मंत्र दिया। इस प्रकार देखते ही देखते यह एक आंदोलन बन गया। देश में खादी की चर्चा होने लगी और पूरे देश में खादी देशभक्ति का ब्रांड बन गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर खादी पुनः एक बार देशवासियों की पसंद बन रही है। यहां तक की विदेशों में भी खादी की मांग में बड़ी वृद्धि हुई है। श्री महतो ने खादी की स्वदेशी क्रांति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देते हुए कहा कि आज का सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर भारत दुनिया को राह दिखा रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव, देवेंद्र सिंह, राजेश शुक्ला, नीरज सिंह, डॉ राजीव, विकास सिंह, बबुआ सिंह, राकेश सिंह, जितेंद्र राय, राजीव सिंह, भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, अमित अग्रवाल, बिनोद राय, अमरेंद्र पासवान, प्रशांत पोद्दार, चंचल चक्रवर्ती, उमेश पांडेय, नित्यानंद सिन्हा, दशरथ चौबे, नितिन त्रिवेदी, अर्जुन शर्मा, शिवप्रकाश शर्मा, विजय तिवारी, सुशील पांडेय, मनोज गिरी, तन्मय झा, राहुल कुमार, ऋतू विश्वकर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।