जमशेदपुर : सिखों के 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित आज मानगो संत कुटिया गुरुद्वारा साहिब में प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और 51 यूनिट रक्त रंग्रह किया गया। इसमें मुख्य रूप से नानक प्याऊ गुरुद्वारा साहिब दिल्ली के हेड ग्रंथि साहब ज्ञानी बच्चित्तर सिंह जी शामिल हुए, ज्ञानी जी का स्वागत गुरुद्वारा के प्रधान सरदार जसबीर सिंह संधु ने पुष्पगुच्छ एवम् शॉल देकर किया।
भाजपा नेता सह सिख समाजसेवी सरदार चंचल भाटिया ने सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए आज 25वी बार रक्तदान किया, इनकी हौसलाअफजाई के लिए साथ में खड़े रहे भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, ज्ञानी बचित्तर सिंह जी, जसबीर सिंह संधु, अमोलक सिंह, राजबीर सिंह राजू, मलविंदर सिंह, जगप्रीत सिंह, गुरुचरण सिंह, चरणजीत सिंह, कमलजीत सिंह, लाट सिंह राजपाल सिंह आदि.


















