पुलिस नोटिस थमा कर परेशान ना करे, गिरफ्तार करे : विकास सिंह
जमशेदपुर : डेढ़ वर्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अश्लीलता भरी एक वीडियो वायरल हुई थी। इस वीडियो से मंत्री बन्ना गुप्ता की खूब किरकिरी हुई थी। डेढ़ वर्ष तक मामला ठंडा रहने के बाद अचानक भाजपा नेता विकास सिंह को साइबर थाने के द्वारा दोबारा नोटिस भेजने पर फिर से बवाल मच गया। नोटिस का जवाब देने साइबर थाना पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को साइबर थाना प्रभारी श्रीनिवास प्रसाद ने पूछा कि आपने वीडियो वायरल किया था क्या ? विकास सिंह ने थानेदार को कहा कि हां वीडियो वायरल किया था, कर रहा हूं और करता रहूंगा।
विकास सिंह से थानेदार ने पूछा कि आपके पास क्या साक्ष्य है? विकास सिंह ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूरे हो गए FSL की जांच रिपोर्ट नहीं आई। वीडियो मोबाइल का स्क्रीन रिकॉर्डिंग है। इससे बड़ा और क्या साक्ष्य हो सकता है ? विकास सिंह ने थानेदार श्रीनिवास प्रसाद को कहा बार-बार नोटिस देकर मुझे और मेरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम मंत्री बन्ना गुप्ता के दबाव में जिला प्रशासन कर रही है। मुझे जेल क्यों नहीं भेज रही है ?
विकास सिंह ने कहा अगर साइबर थाना के पास विकास सिंह के हाथ में लगाने वाली हथकड़ी और कमर में लगाने वाला रस्सा नहीं है, तो अगले बार नोटिस मिलेगा तो रस्से और हथकड़ी के साथ आएंगे। विकास सिंह ने कहा की मंत्री बन्ना गुप्ता के दर्जनों शर्मसार करने वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उनके पास है, जो समय-समय में सुनाया और दिखलाया जाएगा।
विकास सिंह ने थानेदार को कहा जल्द FSL की जांच रिपोर्ट सामने लाइए अन्यथा मजबूरन मुझे घटना को 100% सही मानते हुए पूरे राज्य में जितने भी राज्य को शर्मसार करने वाले अश्लीलता भरी घटना घटी है। उसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की भी अश्लीलता का वीडियो क्लिपिंग जोड़ते हुए हर चौक चौराहे पर प्रोजेक्टर और एलसीडी टीवी के माध्यम से आम जनमानस को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का असली चेहरा दिखलाने का काम किया जाएगा।
विकास सिंह ने कहा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पावर का दुरुपयोग कर कर चोरी और सीना जोरी कर रहे हैं। उल्टे चोर कोतवाल को डांटे.. वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। विकास सिंह ने कहा जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंतिम सांस लेते समय हे राम कहा था। उसी प्रकार वे भी अंतिम सांस तक कहते रहेंगे, की बन्ना गुप्ता का जो वीडियो है वह 100% सही है।