जमशेदपुर : शहीद -ए- आजम भगत सिंह के भांजा एवं शिक्षाविद प्रोफेसर जगमोहन सिंह काॅमरेड बास्ता सोरेन से उनके घर जाकर मुलाकात किये उनका हाल चाल जाना। ज्ञात हो कि शहीद -ए- आजम भगत सिंह के भांजा एवं शिक्षाविद प्रोफेसर जगमोहन सिंह जमशेदपुर के टेल्को में आयोजित साझा संवाद व्याख्यान विषय- मौजूदा समय में गणेश शंकर विद्यार्थी और भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे।
मौके पर बास्ता सोरेन के बेटे डॉ देबदुत सोरेन ने संथाली अंग वस्त्र देकर उनका अभिनंदन किये, साथ ही बास्ता सोरेन कि पौत्री देवांशी सोरेन ने भी प्रोफेसर जगमोहन सिंह जी का अभिनंदन करते हुए उनका ऑटोग्राफ ली. मौके पर मौजूद रहे CPI के पूर्व जिला सचिव शशी कुमार जी, समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देबदुत सोरेन, छात्र नेता विक्रम कुमार, प्रिंस सिंह के साथ बङी लंबी बातचीत हुई, उन्होंने सभी से शहीद -ए- आजम भगत सिंह जी की बहुत सारी ऐसी बातों को साझा किया जिसे अभी तक हम सब नहीं जानते थे ।
उन्होंने कहा कि भगत सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हमें अपनी साझा जिम्मेदारी समझनी चाहिए। प्रोफेसर जगमोहन सिंह के जाते समय डॉक्टर सुनीता ने कहा कि या हम सबों का सौभाग्य है कि आप हमारे घर पधारे, यह क्षण हम सबों के लिए हमेशा असमरणीय रहेगा।