जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कांग्रेस के पूर्व सांसद और नेता डॉ. अजय कुमार के “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के बयान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने डॉ. अजय को राजनीतिक रूप से बयान-बहादुर नेता करार दिया
दिनेश कुमार ने कहा, “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की नीति उन ‘पैराशूट नेताओं’ के लिए चुनौतीपूर्ण है, जो लोकसभा में टिकट न मिलने पर विधानसभा चुनाव में हवाई लैंडिंग से उतर जाते हैं और अपनी ही पार्टी के अन्य नेताओं के अवसर छीनते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता देश के आरक्षण के मुद्दे पर झूठ और भ्रम फैलाकर सियासी लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।
डॉ. अजय कुमार ने कल मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित “One Nation One Election” योजना को आरक्षण समाप्त करने की दिशा में एक कदम बताया है, जिसे दिनेश कुमार ने खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनता को भ्रमित करने वाली राजनीति करती रही है।
दिनेश कुमार ने डॉ. अजय पर तंज कसते हुए कहा कि अजय कुमार जमशेदपुर में सिर्फ चुनावी सोच ले कर आते है यहां की जनता से इनको कोई लेना देना नही है, जनता के साथ अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं का हक मारने की नियत से यहां वर्तमान में उपस्थित है, भाजपा नेता ने यह भी बताया कि 1951 से 1967 तक भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते थे, लेकिन बाद में विधानसभाओं के बीच भंग होने से यह परंपरा टूटी। आज स्थिति यह है कि हर समय देश के किसी न किसी हिस्से में चुनाव होते रहते हैं, जिससे विकास कार्य बाधित होते हैं और अनावश्यक वित्तीय भार बढ़ता है साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनमानस को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की नीति से संसाधनों की बचत होगी और देश का विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। कांग्रेस को झूठे आरोपों से बाज आना चाहिए और संविधान का पालन करना चाहिए। इस बयान के साथ ही दिनेश कुमार ने स्पष्ट किया कि भाजपा हमेशा से संविधान का सम्मान करती रही है और करती रहेगी।