जमशेदपुर। टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 9 मार्च को ब्लाक क्लोजर लिया गया है. शनिवार को ब्लाक क्लोजर होने के कारण पूरा कामकाज बंद रहेगा. इसके दुसरे दिन रविवार होने के कारण लगातार दो दिनों तक कामकाज बंद रहेगा. सोमवार को फिर से प्लांट खुलेगी. फ़रवरी माह में चार ब्लाक क्लोजर शनिवार को लिया गया था और अब एक बार फिर से मार्च माह में क्लोजर लिया गया है .तीन मार्च को रविवार होने के बावजूद ड्यूटी करायी गयी थी. लगातार ब्लाक क्लोजर होने से कर्मचारियों को काफी नुक्सान उठाना पड़ रहा है. क्लोजर के दौरान कर्मचारियों को आधा वेतन दिया जाता है वही इस तरह के ब्लाक क्लोजर के कारण औधोगिक इकाइयों को नुक्सान हो रहा है. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों को काफी नुकसानउठाना पड़ रहा है. कंपनियों के वर्क आर्डर कम होने के कारण आदित्यपुर औद्योगिक इकाइयों की एन्सिलिरी कंपनियों को काफी नुक्सान हो रहा है।