जमशेदपुर।टाटा मोटर्स में शनिवार 17 फरवरी को ब्लॉक क्लोजर रहेगा। जबकि 18 फरवरी को रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा । इसतरह कंपनी दो दिनों की बंदी के बाद 19 फरवरी सोमवार को खुलेगी । इस संबंध में प्लांट हेड के हस्ताक्षर से गुरुवार को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। जारी सर्कुलर के मुताबिक ब्लॉक क्लोजर की अवधि का पचास प्रतिशत कर्मचारियों के प्रीविलेज लीव (पीएल) या केजुअल (सीएल) से समायोजित किया जाएगा जबकि शेष पचास प्रतिशत वेतन कंपनी देगी।
Advertisements