जमशेदपुर : आज़ाद रिपोर्टर और जूनियर मोहम्मडन सोशल क्लब के अथक प्रयास से जमशेदपुर ब्लड बैंक सेंटर की मदद से आजाद नगर मदीना मस्जिद के पास अब्दुल बारी लाइब्रेरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के कई लोग रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान किया।
इस कैंप में रक्त दान के महत्व को समझते हुए महिलाओं के साथ नौजवानो की भारी संख्या रक्त दान के लिए उपस्थित रहीं। इस शिविर में कुल 128 लोगों ने रक्तदान किया है जो काफ़ी सराहनीय है। इस शिविर के अयोजनकर्ता आज़ाद रिपोर्टर के डायरेक्टर अंसार हुसैन और जूनियर मोहम्मडन सोशल क्लब के अध्यक्ष इरफान आलम ने बताया कि प्रत्येक साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि आसपास के लोगों को ब्लड की ज़रूरत पड़ने पर उन्हें सही समय पर ब्लड उपलब्ध कराया जाएं वहीं आगे भी ऐसे ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब जमशेदपुर के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल,Dy SP (Probation) अकरम रजा,अल कबीर के प्रिंसिपल सर्वर इमाम,कौमी तंजीम के ब्यूरो चीफ शाकिर आजिमाबादी , ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सभी सदस्य , पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सदस्यगन मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कैंप को कामयाब बनाने में इरफान आलम, अंसार हुसैन साजिद अख्तर, काशिफ़, तारिक, अरशद, अहमद, खालिद,कासिम छोटू, इमरान तौसीफ सरफराज अहमद का अहम योगदान रहा।